रायगढ़

ट्रेलर चालक की मौत, हाईवा चालक पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 दिसंबर। रायगढ़ जिले मे हाईवा चालक द्वारा एनएच 49 में अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से पीछे से आ रही ट्रेलर हाइवा से टकरा गई, इस घटना में घायल ट्रेलर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई। इस मामले में ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट के बाद जुटमिल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना मे हेमेन्द्र दुम्बे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए वह झारसुगुडा ओडि़सा का रहने वाला है तथा राजदीप रोडवेज प्रा0लि0 रायपुर के ट्रांसपोर्ट कम्पनी में झारसुगुडा ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। हेमेन्द्र दुम्बे ने बताया की उनकी कंपनी का ट्रेलर क्र. सीजी 07 सीआर 4611 का चालक राजेश यादव था, जो हमारे कंपनी मे ड्रायवर का कार्य करता था। 15 दिसम्बर को राजेश यादव ट्रेलर में बोरी का गठान झारसुगडा से लोड कर बिलासपुर मुंगेली जा रहा था। इसी बीच अगले दिन 16 दिसम्बर की शाम साढ़े 4 बजे के आसपास उसी कंपनी के अन्य दो ड्रायवर संजीत पासवान एवं दुर्गेश पासवान ने फोन करके बताया की ट्रेलर क्र. सीजी 07 सीआर 4611 के चालक राजेश यादव को हाईवा क्र. ओडी 09 एसी 1372 के चालक ने एनएच 49 मे दर्रामुड़ा गाँव के पास बिना सिंगनल दिये लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगाने से हाईवा के पीछे राजेश यादव का ट्रेलर सीधे जा घुसी। इस घटना के बाद राजेश यादव के सर आलावा शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर चोट लगने की वजह से उसे मेडिकल कालेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान कल शाम उसकी मौत हो गई।
बहरहाल राजदीप रोडवेज प्रा.लि.झारसुगडा के ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट के बाद जुटमिल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 106(1)289 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।