रायगढ़

अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 मौत
14-Dec-2024 4:47 PM
अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 दिसंबर।
रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पहली घटना में बाईक से गिरकर तो दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बढ़ाई की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में रामकुमार राठिया ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह छाल के ग्राम चंद्रशेखर गांव का रहने वाला है। पीडि़त ने बताया कि बनवारी लाल उसके दूसरे नंबर का भाई था जो कि ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होनें के लिये अपनी मोटर सायकल में सवार होकर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसमुडा गया हुआ था।

पीडि़त ने बताया कि उसका छोटा भाई 11 दिसंबर की शाम को घर निकला था इसी बीच उसे सूचना मिली कि छाल रोड स्थित महावीर कंपनी के पास नवापारा टेण्डा के पास पहुंचा ही था कि वह अपनी तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठा और वह सडक किनारे गिर गया। इस दुर्घटना में शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

इसी तरह की दूसरी घटना में श्रीवच्छ साहू पिता बालमुकुंद साहू 59 साल कर्राकोट थाना सरिया का रहने वाला था।
 बताया जा रहा है कि मृतक बढ़ाई का काम करता था और गुरुवार की सुबह रसोद गांव में लकड़ी देखने के लिए अपने बाइक से गया था। जहां से वापस घर लौटने के दौरान जब वह कर्राकोर्ट गांव से पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पहले सरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया जहां से स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया जहां बीती रात उपचार के दौरान बढाई की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बढ़ाई की ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर चालक को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए दुर्घटनाकारी ट्रैक्टर को भी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीएम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट