रायगढ़

महिलाओं ने शराबबंदी के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
12-Dec-2024 3:11 PM
महिलाओं ने शराबबंदी के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 दिसंबर।
तमनार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम आमघाट की महिलाएं कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत आमघाट में घर-घर महुआ शराब बनाई जा रही है, जिससे कम उम्र के बच्चों में शराब पीने की आदत बन रही है। शराब पीने से गांव में आए दिन घरेलू विवाद और झगड़े हो रहे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है।

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम की महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे शराब बंदी अभियान चलाएंगी। इसके लिए उन्हें आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की सहायता की आवश्यकता है, ताकि शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

रायगढ़ कलेक्टर ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का यह कदम सराहनीय है और प्रशासन उनका सहयोग करेगा, ताकि गांव में शराब की समस्या को समाप्त किया जा सके और ग्रामीणों का जीवन बेहतर हो सके।
 


अन्य पोस्ट