रायगढ़

छठवें दिन कोयला खदान गेट के सामने प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर। पूंजीपथरा चौक में अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से शांति पूर्वक हड़ताल कर रहे टे्रलर मलिक कल्याण संघ चौथे दिन शाम में अडानी गेट के बाहर हड़ताल में बैठ गए,जहां लगातार छठवे दिन तमनार क्षेत्र में स्थित अडानी कंपनी के कोयला खदान में बैठे हुए है,और वहां का काम काज बंद करवा के हड़ताल में बैठे है,और इस दौरान अडानी ट्रांसपोर्टर का पुतला दहन भी किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक टे्रलर मलिक कल्याण संघ का धरना प्रदर्शन 6 दिन बीत जाने के बावजूद पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी है। धरना प्रदर्शन के छठवे दिन आज जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ ने तमनार क्षेत्र में स्थित अडानी माइन्स पहुंचकर कोयला खदान के गेट के बाहर 300 से 400 सदस्यों की मौजदगी में हड़ताल का आगाज कर दिया है। यूनियन के सदस्यों का कहना था कि पिछले 5 दिनों से उनके द्वारा पूंजीपथरा चौक में अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
इस दौरान तमनार क्षेत्र में स्थित चार निजी कोयला खदानों में से तीन खदानों के ट्रांसपोर्टर यूनियन के सदस्यों से बातचीत करने को भी तैयार है लेकिन अडानी कंपनी का ट्रांसपोर्टर प्रशासन के बुलाने के बाद भी इस संबंध में बात करने से इंकार कर दिया। इसी के चलते उन्होंने अडानी कंपनी के कोयला खदान के सामने ही धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर चुके हैं,और अदानी प्रबंधन से ट्रांसपोर्टर बदलने का नारा भी लगाया।
रायगढ़ जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन के छठवे दिन उन्होंने अडानी कोल माइंस के ट्रांसपोर्ट साई गोविंद और थ्रोंस कंपनी का पुतला बनाकर अदानी माइन्स के गेट के बाहर यूनियन के द्वारा जलाया गया, यूनियन के सदस्यों का कहना था कि यहां के ट्रांसपोर्ट के द्वारा बाहर से गाडिय़ां लाकर यहां के कोयला खदान में चलाते हुए रायगढ़ गाड़ी मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।
यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यूनियन का प्रत्येक सदस्य पूरे जोश के साथ हड़ताल में बैठा रहेगा क्योंकि अब यह लड़ाई और उग्र हो गई है क्योंकि 6 दिन भी जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टर हमसे बात करना तक उचित नहीं समझा, अब हम अदानी प्रबंधन से यह मांग करते हैं ऐसे ट्रांसपोर्टर को तत्काल हटाकर किसी दूसरे ट्रांसपोर्टर को यह काम दिया जाए।