रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर। रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने 6 साल से फरार रेप के आरोपी वारंटी हारून रशीद उर्फ भोलू को ओडिशा के राउरकेला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नाम और हुलिया बदलकर खुद को छुपा रखा था और पेंट, पुट्टी का काम कर रहा था। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय की मॉनिटरिंग में गठित टीम ने इस शातिर आरोपी को पकडऩे में कामयाबी हासिल की।
आरोपी हारून रशीद उर्फ भोलू पिता रमजान मोहम्मद (34) सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़ को थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के दुष्कर्म में तहत दोषी ठहराया गया था और उसे सजा सुनाई गई थी। वह केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद था, लेकिन अपनी शातिर चालाकी के कारण तीन बार पुलिस और जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया। पहली बार वह जेल से भागने में कामयाब हुआ। दूसरी बार अस्पताल से फरार हुआ वहीं तीसरी बार 11 सितंबर 2018 को, बिलासपुर जेल ले जाते समय रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया।
गिरफ्तारी का ऑपरेशन
उच्च न्यायालय बिलासपुर के क्रिमिनल अपील प्रकरण में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने दिशा-निर्देशन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए। उसके पुराने संपर्कों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। पुलिस ने पुराने फोटो और अन्य जानकारियों के आधार पर राउरकेला, उड़ीसा में जांच शुरू की।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को एक सूत्र से पता चला कि एक पेंट, पुट्टी का काम कर रहा व्यक्ति हारून रशीद हो सकता है। इसके बाद टीम ने संबंधित इलाके में खोजबीन की और आरोपी को पेंटिंग के काम के दौरान पकड़ लिया। उसे रायगढ़ लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।