रायगढ़

मतांतरण पर बवाल, 2 गिरफ्तार
09-Dec-2024 4:34 PM
मतांतरण पर बवाल,  2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 दिसंबर।
शहर से लगे ग्राम कोसमनारा के कलारमुडा गांव रविवार की सुबह मतांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। 
कोसमनारा के एक मकान में प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारी कोसमनारा पहुंचे। यहां पर प्रार्थना सभा के माध्यम से हिन्दुओं का मतांतरण कराने की जानकारी आस पास के लोगों द्वारा दी गई।

जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। कोतरा रोड थाना की टीम मौके पर पहुंच कर मकान में दबिश दी। जहां 50 से 60 महिला पुरुष मौजूद थे। सभा में मसीही साहित्य व अन्य साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने सभा करा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया है।  


अन्य पोस्ट