रायगढ़

पशु चिकित्साकर्मी पर ड्यूटी में गायब रहने का आरोप
07-Dec-2024 8:28 PM
पशु चिकित्साकर्मी पर ड्यूटी में गायब रहने का आरोप

उप संचालक से शिकायत, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 दिसंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में पशु विभाग में पदस्थ एक शासकीय कर्मी के द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतते हुए शासकीय कार्य को छोडक़र अपने दुकान में बैठकर निजी कार्य करने की शिकायत सामने आई है। इस मामले में शिकायत कर्ता ने उप संचालक पशु चिकित्सा से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक उप संचालक पशु चिकित्सा रायगढ़ के नाम गुरूनाम सिंह के द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि सुरेन्द्र सिंह भाटिया निवासी घरघोड़ा जो कि पशु चिकित्सा विभाग घरघोडा में कार्यरत है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि सुरेन्द्र सिंह भाटिया कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कर चले जाते हैं और अपनी निजी दुकान भाटिया टेऊडर्स घरघोड़ा में अपना कार्य करते हैं।

कल सुबह शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र के विजयपुर चौक में स्थित देवनामथ एल्युमिनियम दुकान में सुरेन्द्र सिंह भाटिया को अपना काम धाम छोडकर अपने दुकान के लिये सामान की खरीददारी करते हुए भी देखा गया। जिसके बाद शिकायत कर्ता गुरूनाम सिंह ने उप संचालक पशु चिकित्सा रायगढ़ को इस मामले से अवगत कराते हुए सुरेन्द्र सिंह भाटिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट