रायगढ़

शराब संग 2 आरोपी गिरफ्तार
22-Nov-2024 2:56 PM
शराब संग 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 नवम्बर। डोगामौहा और गौरबहरी में 80 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गददर्शन पर तमनार पुलिस ने शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए ग्राम डोगामौहा और गौरबहरी में छापेमारी की। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम डोगामौहा में दबिश दी, जहां आरोपित सुरेश सिदार (41), निवासी डोंगामौहा, के घर से 30 लीटर महुआ शराब, और शराब बिक्री रकम 250 जब्त की गई। आरोपी ने इसे अवैध बिक्री के लिए रखा था। इसके बाद, तमनार पुलिस ने ग्राम गौरबहरी में आरोपित मिलाप सिदार (58), निवासी गौरबहरी, के घर पर रेड कार्रवाई की और वहां से 50 लीटर महुआ शराब जब्त की।

दोनों आरोपियों से कुल 80 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती करीब 16,000 रुपए का जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट