रायगढ़

छापेमारी के दौरान 580 बोरी धान जब्त
18-Nov-2024 3:21 PM
छापेमारी के दौरान 580 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 नवंबर।
रायगढ़ जिले में अवैध धान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में फूड, मंडी व राजस्व की संयुक्त उडऩदस्ता दल की टीम ने दो अलग अलग कोचियों के घर में छापामार कार्रवाई करते हुए 580 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश मे धान खरीदी की शुरुआत होते ही अवैध धान के परिवहन करने वाले कोचीये सक्रिय हो जाते हैं। अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल लगातार भ्रमण करते हुए हर कोचियो के मूवमेंट पर नजर बनाये रखती है।

इसी क्रम में शनिवार को तमनार विकासखंड के उडऩदस्ता दल को सूचना मिली कि तमनार क्षेत्र के धौराभांठा में दो अलग-अलग कोचियों के घरों में अवैध धान भंडारण कर रखा गया है। इस सूचना के बाद फूड, मंडी व राजस्व की संयुक्त उडऩदस्ता दल ने मौके पर दबिश दी और धौराभांठा निवासी गणेश अग्रवाल के मकान में जांच की गई। जहां गोदाम में 430 बोरी धान भंडारण  मिला। उडऩदस्ता दल ने अवैध धान को जब्त कर लिया गया है।

इसी तरह धौराभांठा में ही एक और कोचिए के घर में अवैध रूप से धान भंडारण कर रखा गया है। जिसके बाद वहीं के रहने वाले मुकेश अग्रवाल के घर में जाकर उडऩदस्ता टीम ने जांच किया तो पाया कि यहां भी 150 बोरी अवैध रूप से धान रखा हुआ मिला। बहरहाल दोनों ही मामलों में कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट