रायगढ़

खम्हरिया चक्काजाम समाप्त: 25 दिसम्बर तक निर्माण पूरा करने कंपनी प्रबंधन ने दिया आश्वासन
15-Nov-2024 7:44 PM
खम्हरिया चक्काजाम समाप्त: 25 दिसम्बर तक निर्माण पूरा करने कंपनी प्रबंधन ने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 नवंबर। मिलुपारा-हुंकराडिपा की जर्जर सडक़ को लेकर खम्हरिया में चल रहा चक्काजाम तमनार थाना प्रभारी की समझाइस के बाद गुरूवार की शाम समाप्त हो गया है।

तमनार क्षेत्र के खम्हरिया गांव के अलावा आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह से साप्ताहिक बाजार परिसर में सडक़ मरम्मत की मांग को लेकर तीसरी बार चक्का जाम किया गया था, जिसका कल दूसरा दिन था। कल शाम थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार प्रदर्शनकारियों को समझने के लिए मौके पर पहुंचे थे,लेकिन ग्रामीण नहीं माने थे। लेकिन आज थाना प्रभारी ने संबंधित कंपनियों को जल्द से जल्द सडक़ निर्माण कराने को कहा, जिस पर जवाबदार कंपनी प्रबंधनों ने आगामी 25 दिसम्बर तक रोड निर्माण पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कारियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया है।


अन्य पोस्ट