रायगढ़

मवेशी तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2024 7:34 PM
मवेशी तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
  रैरुमाखुर्द जंगल के रास्ते 8 मवेशियों को ले जा रहे दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 पशुओं को मुक्त कराया गया, साथ ही दोनों तस्करों को गैर जमानतीय धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

चौकी प्रभारी रैरुमाखुर्द उप निरीक्षक मनीष कांत को मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात लोगों द्वारा बैल को 2-2 के जोड़ों में बांधकर मारते पीटते, बगैर चारा पानी के पैदल क्रूरता पूर्वक हांकते हुये बूचडख़ाना लेजाने के लिये रैरुमाखुर्द जंगल रास्ते से झारखण्ड ले जाया जा रहा है।

सूचना पाकर चैकी प्रभारी स्टाफ के साथ रैरुमाखुर्द जंगल रोड में घेराबंदी कर 2 लोगों को पकड़ा, जिन्होंने अपना  नाम नारायण कुजूर और सोमरा एक्का दोनों निवासी पाराघाटी बताया। दोनों के कब्जे से 8 नग बैल जब्त किया गया।

मवेशियों के खरिदी बिक्री एवं लाने लेजाने का पशु के मालिकाना हक के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध धारा- 4,6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 का पाया जाने पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट