रायगढ़

ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर नाबालिग की मौत
11-Nov-2024 7:18 PM
ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर नाबालिग की मौत

खेत जुताई के दौरान हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 नवंबर। रायगढ़ जिले में खेत जोताई के समय चलती ट्रैक्टर में चढऩे के चक्कर में एक नाबालिग के रोटावेटर के अन्दर घुसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गापुर गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक निजी जमीन पर जय मंडल पिता रविंन्द्र मंडल (13) एक निजी खेत की जुताई करने के लिये ट्रैक्टर चालक के साथ दुर्गापुर गांव पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक जब खेत की जोताई कर रहा था, इसी दौरान चलती ट्रैक्टर में पीछे से चढऩे के दौरान पैर फिसल जाने की वजह से ट्रैक्टर मालिक का लडक़ा जय मंडल रोटावेटर के अन्दर घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अचानक इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं इस घटना में जय मंडल की मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट