रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 नवंबर। घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में 8 नवम्बर को स्थानीय प्रशासन ने अवैध बेजाकब्जा पर बड़ी कार्रवाई की है। घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में मजिस्ट्रेट क्वाटर के सामने अवैध रूप से संचालित 6 फुटकर दुकानदारों को हटाया गया है।
ज्ञात हो कि तहसीलदार कार्यालय से दुकानदारों को विधिवत नोटिस काट के लिये जवाबदारी देने का समय दिया गया था। जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पुन: दुकादारों को 24 घंटे में जगह खाली करने का नोटिस देने का बाद भी जगह खाली नहीं होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जगह को खाली कराया गया।
कार्रवाई में घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नगर पंचायत सीएमओ नीलेश थाना प्रभारी राम किंकर पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग नगर पंचायत स्टाफ की मौजूदगी में 6 दुकानदारों का अवैध कब्जा हटाया गया है।