रायगढ़

लोक मंगल गान के साथ उगते सूर्य की हुई आराधना
09-Nov-2024 4:26 PM
लोक मंगल गान के साथ उगते सूर्य की हुई आराधना

शहर में छठ पूजा महापर्व की रही धूम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 नवंबर।
नहाए खाए, खरना पूजा और डूबते हुए सूर्य देव का पहला अघ्र्य देने के बाद आज धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए व्रतियों व श्रद्धालुओं ने छठी मैया पूजा-अर्चना के अंतर्गत उगते हुए भगवान सूर्य देव को श्रद्धा का दूसरा अघ्र्य अर्पित कर अपने व्रत संकल्प को पूरा किया। वहीं शहर का घाट भगवान भास्कर के पवित्र मंत्र व छठी मैया के जयकारे से गुंजायमान हो गया।

पूजा परंपरा के अनुरुप आज हजारों श्रद्धालुगण सुबह पांच बजे पुन: अपने घर से पूजा सामग्री लेकर ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी व छठी मैया के लोक गीत भजन के साथ अपने-अपने निर्धारित घाट पहुंचे और स्नान कर पूजा-अर्चना किए। इसके पश्चात उन्होंने उगते हुए भगवान भास्कर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा का दूसरा अघ्र्य अर्पित कर अपने संकल्प को कठोर व्रत नियमों का पालन करते हुए पूरा किए। इसके पश्चात घर आकर फलाहार ग्रहण किए।

शहर के कयाघाट, जूटमिल घाट, सर्किट हाउस स्थित बनाए गए महादेव घाट सहित अनेक पूजा स्थानों में भगवान सूर्य देव को जल अघ्र्य करने के बाद। प्रसाद पाने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही व सभी स्थानों में सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक धार्मिक खुशी का माहौल रहा। वहीं महापर्व छठ पूजा की खुशी में जमकर सर्वत्र आतिशबाजी की गई। जिसका बच्चों ने पूजा के साथ भरपूर आनंद लिया।
 


अन्य पोस्ट