रायगढ़

दो कर्मचारियों ने भी किया शानदान प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में संपन्न राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं केरला को दूसरा स्थान पर रहा। इस सफलता में रायगढ़ वन मंडल की वनमंडलाधिकारी सहित दो खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
रायपुर से लौटने के बाद वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी सहित अन्य खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया। इन खिलाडिय़ों में जिले की वनमंडलाधिकारी सहित गोल्ड मेडल पाने वाली खिलाडिय़ों को जोरदार स्वागत किया गया। यह पहला अवसर था जब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे रायगढ़ वन मंडल के अधिकारी कर्मचारियों ने कम समय में पै्रक्टिस करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया।
रायगढ़ वन मंडल कार्यालय के सामने फूल मालाओं व गुलदस्तों से स्वागत करता हुआ एक दृश्य इसलिये है कि जिले की वनमंडलाधिकारी व अन्य खिलाड़ी रायपुर से संपन्न राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके रायगढ़ लौटे हैं। जिसमें खुद जिले की डीएफओ ने वेटलिफ्टि में गोल्ड और पावर लिफ्टिंग में सिल्वर हासिल किया और इसी वनमंडल की खिलाड़ी प्रेमा तिर्की ने कबड्डी में गोल्ड तथा निशानेबाजी में राधिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।
इस संबंध में खिलाडिय़ों ने बताया कि राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में आयोजित हुआ था, जिसमें मैने कबड्डी स्पर्धा में हिस्सा ली थी। कबड्डी में सेमीफाइनल हमारा हिमाचय से हुआ था, और फाइनल कर्नाटका से हुआ था जिसमें फाइनल हमने जीता है और हमें गोल्ड मिला है। हमारे लिये एक अलग से कैंप लगाया जाता है जिसमें सभी प्रैक्टिस करते हैं। जिसके बाद फाइनल में हमारा सलेक्शन होता है जिसमें हम शामिल होकर खेल का प्रदर्शन करते हैं। वन मंडल रायगढ़ की डीएफओ स्टाईलो मंडावी का उनको पूरा सपोर्ट मिलता है और उनके मार्गदर्शन में ही अपने खेलों का प्रदर्शन करते हैं।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश की 75 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया और छ.ग. की तरफ से शामिल रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ सहित अन्य खिलाडिय़ों ने विभागीय कार्यों के बाद भी शानदान प्रदर्शन करके खिताब हासिल किया है। इस संबंध में रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने कहा कि राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित हुई थी, जिसमें देश के विभिन्न जिलों के वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। हमारी कबड्डी टीम में रही प्रेमा तिर्की को गोल्ड मिला है।
राइफल शूटिंग में राधिका खूंटे चौथे स्थान पर रही। हमारे विभाग के समस्त कर्मचारी पूरे साल भर वनों के अलावा वन प्राणियों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। इस दौरान उन्हें बहुत कम समय मिल पाता है अपने रूचि को समय देने का। इस दौरान भी वे समय निकलाकर प्रैक्टिस करते रहते हैं और खरे उतरते हैं और जब भी इस तरह के बड़े आयोजन होते हैं तो अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
यह पहला अवसर है जब राजधानी रायपुर में संपन्न हुई राष्ट्रीय वन खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले की डीएफओ सहित तीन खिलाडिय़ों ने जीत का परचम लहराते हुए यह बता दिया कि कैसे विभागीय कार्य के बाद भी कम समय में कम प्रशिक्षण मिलने के बाद भी वे जीत का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।