रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर। तमनार के ग्राम हमीरपुर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल किया है।
ज्ञात हो कि हमीरपुर के हरिराम गुप्ता एवं संतोषिनी गुप्ता की बेटी प्रियंका गुप्ता ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनईटी वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सहायक प्रोफेसर की उपाधि के साथ कॉलेज में सेवा देने का अवसर प्राप्त किया है।
प्रियंका गुप्ता की जन्मस्थल आमगांव है जो वर्तमान में हमीरपुर में विगत 22 साल से निवास कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा कोड़ा तराई के प्रतिभा विद्या मंदिर में हुई। उच्च शिक्षा हेतु बिलासपुर के डीएलएस कॉलेज बीएससी गणित विषय में गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में एमएससी फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद 4 साल तक मां मंगला कॉलेज रायगढ़ में सहायक प्रोफेसर पद पर गणित भौतिक विषय पर छात्र-छात्राओं को सेवा दी। पुन: उच्च शिक्षा ग्रहण कर आगे शासकीय कॉलेज में शिक्षा प्रदान करने हेतु एनईटी परीक्षा की तैयारी किया सफलता हासिल की। पीएचडी डिग्री हासिल करने के लिए गुरु घसीदास विश्वविद्यालय में शोध कार्य जारी है।
गांव की गलियों से पढ़ कर निकली मेधावी छात्रा प्रियंका का कहना है कि यदि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना है समाज को नई उम्मीद जगाने के लिए हमें आगे आना पड़ेगा। बेटी पढ़ेगी आगे बढ़ेगी ,हम किसी से कम नही, बेटा बेटी एक समान ,बात को सार्थक करना पड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए नई बुलंदी को छुने के लिए माता-पिता की आशीर्वाद गुरु जनों की प्रेरणा दिन रात रुचि लगन से पढऩा चाहिए। माता-पिता गुरु जनों बड़ों की आशीर्वाद से आज में अपनी सफलता को हासिल किया है। मैं उन महान पूज्य गुरु देव सज्जनों की आभारी हूं जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।