रायगढ़

दो बाईक की भिड़ंत, एक मौत, 2 घायल
19-Oct-2024 4:35 PM
दो बाईक की भिड़ंत, एक मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अक्टूबर।
घरघोड़ा रायगढ़ रोड में पावर ग्रिड के आगे भालूमार नर्सरी के बीच में कि घटना दो बाईक में जबरदस्त भिड़ंत होने से 1 की मौत 2 घायल हो गये है।
जानकारी अनुसार पैशन बाईक में सवार नन्द किशोर पैंकरा निवासी रायगढ़ सीडी डिलक्स में सवार मनोज कुमार राठिया की लक्ष्मी नारायण की बाईक में जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों कि सूचना पर 112 ने घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में मनोज राठिया को मृत घोषित कर दिया है घायलों का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट