रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम महापल्ली के तिराहे के पास शुक्रवार की दोपहर दो मोटर की आमने-सामने भिड़त में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
शकरबोगा की ओर से आ रहे कोशमपाली निवासी सुभाष मेहर बाइक में इंडस सिनर्जी ड्यूटी के लिए निकला हुआ था वहीं आयुर्वेद औषधालय महापल्ली तिराहे पर महापल्ली की ओर से आ रहे बनोरा निवासी समीर कुमार की बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, फलस्वरूप दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही दोनों बाइक भी टूट फूट गया।
112 को तत्काल सूचना दी गई थी, लेकिन एम्बुलेंस वाहन पहुंचने में लेट होने के कारण कोशमपाली निवासी सुभाष मेहर को उनके परिजन एक निजी वाहन बुलेरो से रायगढ़ अस्पताल इलाज के लिए ले गए हैं वहीं दूसरे आहत समीर को भी मोटर साइकिल में लोइंग अस्पताल ले जाने की बात कही गई। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को मोबाइल पर सूचना दी गई उन्होंने तत्काल स्टॉफ भेज कर कार्रवाई करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन इसके पहले ही घायलों को अलग-अलग वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।