रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर। बीती रात आयरन ओर से भरी कुछ भारी वाहन बेलादुला मरीन ड्राईव में गुजर रही थी, इसी दौरान एक ट्रेलर पुल के पास ही पलट गया, जिससे आयरन ओर पूरी सडक़ में बिखर गई।
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि यातायात विभाग और पुलिस विभाग की लापरवाही से रोजाना भारी वाहन उनके मोहल्लों से होकर गुजरता है। इस दौरान क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से गोर्वधनपुर पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
जिससे इस मार्ग में गुजरने वाले सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन अलग-अलग रूट से होकर अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंच रहे है। साथ ही कुछ भारी वाहन रात के अंधेरे में शहर के रिहायशी इलाकों से भी होकर गुजरते हैं।