रायगढ़

ओवरलोड होने से झूले की सीढ़ी टूटी
08-Oct-2024 3:26 PM
ओवरलोड होने से झूले  की सीढ़ी टूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 अक्टूबर। खरसिया मीना बाजार में झूले में बैठने के लिए इंतजार करने वाली सीढ़ी ओवरलोड होने से टूट गई। 

बता दें कि अधिक लोग के सीढ़ी में खड़े होकर इंतजार करने की वजह से सीढ़ी पर अत्यधिक दबाव पड़ा जिसके कारण सीढ़ी टूट गई, जिससे कुछ लोगो को मामूली खरोच आई , महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ने लोगों को बचाने की कोशिश की जिसके कारण उनके मुंह और नाक पर कुछ लोग के टकराने से अत्यधिक खून बहने लगा। सरोजनी राठौर के अत्यधिक खून बहने से उन्हें तुरंत पद्मावती ले जाया गया।जहां उनकी ड्रेसिंग की गई। प्रधान आरक्षक सरोजनी को अधिक चोट आने से वो जख्मी है। 


अन्य पोस्ट