रायगढ़

कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
07-Oct-2024 4:46 PM
कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर  जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अक्टूबर।
धरमजयगढ़ क्षेत्र वैसे तो हाथियों के नाम से जाना जाता है लेकिन वहीं बीते कल एक कस्तूरी बिलाव की रेस्क्यू ने लोगों को एक पल के लिए चौका दिया जब जानकारी मिली कि वन विभाग द्वारा खड्डे में गिरे सुनहरे कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव किनारे राइस मिल के पीछे खोदे गए एक खड्डे में एक जानवर के गिरने की खबर मिली जिसकी पहचान कस्तूरी बिलाव के रूप में गई जिसका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में कहा जा सकता है बिल्ली प्रजाति का यह जानवर बहुत कम कभी कभार देखने को मिलता है ऐसे में क्षेत्र में हुए कस्तूरी बिलाव का रेस्क्यू कहीं न कहीं लोगों के लिए रौचक का विषय जरूर बन गया है हालांकि वनमण्डल धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू के नेतृत्व में उक्त रेस्क्यू को सफल अंजाम दिया गया है।


अन्य पोस्ट