रायगढ़

लिव-इन में रहने के बाद शादी से किया इंकार, मामला दर्ज
07-Oct-2024 4:44 PM
लिव-इन में रहने के बाद शादी  से किया इंकार, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अक्टूबर।
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को रायगढ़ लाकर लिव इन में रखकर कई बार रेप किया। शादी से मुकर जाने वाले युवक के खिलाफ पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले साल 2023 में एक शादी समारोह में अनुराग विश्वकर्मा निवासी टिमरलगा सारंगढ़ युवती से मिला था और अनुराग के द्वारा मोबाईल नम्बर मागने पर युवती ने उसे अपना मोबाईल नम्बर दिया था। जिसके बाद दोनों फोन के जरिये एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया। इस बीच अनुराग ने फोन पर युवती को बोला कि तुमका पसंद करता हूं शादी करूंगा बोलते हुए प्यार का इजहार किया। जिससे पीडि़ता उसकी बातों में आ गई थी।  

पीडि़ता ने बताया कि हम दोनों अक्टूबर 2023 तक मोबाईल फोन के जरिये बात करते रहे और कभी उसके मिलने आने के बाद कई जगह घुमने भी गए थे। इस बीच अनुराग ने पीडि़ता से कहा था कि हम दोनों रायगढ़ जाकर काम करते हैं और कुछ पैसे होने के बाद घरवालों से बात करके शादी कर लेंगे। जिसके बाद पीडि़ता अपने परिजनों को रायगढ़ काम करने जाने के नाम से घर से निकली थी।

पीडि़ता ने बताया कि रायगढ़ आई जो अनुराग पहले से रूम देखकर रखा था मेरे आने के बाद 19 नवंबर 2023 को दोनों किराये के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में साथ में रहने लगे। इस दौरान अनुराग एक किराना दुकान में काम करता था और मैं एक साड़ी दुकान में काम करती थी। इस बीच 20 नवंबर को अनुराग शादी की बात कहते हुए पहली बार शारीरिक संबंध बनाया और फिर बाद में लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।  

पीडि़ता ने बताया कि 15 जुलाई को वह अनुराग से बोली कि घर वाले कुछ दिन के लिये बुला रहे है मैं कल घर जाउंगी और परिजनों से शादी के लिये बात करूंगी तब अनुराग उस पर गुस्सा हो गया था। तब पीडि़ता ने उसे शादी कर लेंगे कहने पर अनुराग ने कहा कि मंै अपने घर वालों को बताउंगा बोला था और शादी के लिये राजी हो गया था। पीडि़ता ने बताया कि एक माह बाद उसे अनुराग फोन कर वापस आने की बात बोला जिस पर 29 अगस्त को वापस आई तब अनुराग फिर से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया।

पीडि़ता ने बताया कि शादी की बात करने पर अनुराग कल बताउंगा बोलता लेकिन रोजाना किसी न किसी बहाने से शादी की बात को टाल देता था।
पीडि़ता ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह जब मैं नहाने गई थी तब अनुराग मुझे बिना कुछ बताए अपने घर चला गया जिससे फोन करने पर उसका फोन बंद बता रहा था।

पीडि़ता ने बताया कि अनुराग विश्वकर्मा के घर जाकर उससे बात करने की कोशिश की तब उसकी मामी व मौसी ने शादी करने से इंकार करते हुए गाली गलौच कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
 


अन्य पोस्ट