रायगढ़

बड़े जामपाली में लगा चलित थाना
28-Sep-2024 3:07 PM
बड़े जामपाली में लगा चलित थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 सितंबर। जिले के पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के निर्देश पर उप निरी. मदन पाटले व हमराह स्टाफ आर. दिलीप कुमार व हरेंद्रपाल जगत द्वारा थाना छाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े जामपाली में 26 सितंबर को पुलिस चलित थाना लगाया गया।

इस शिविर में ग्राम बड़े जामपाली के ग्रामीण महिलाएं पुरुष एवं बच्चे ,बुजुर्ग उपस्थित आए जिन्हें थाना छाल स्टाफ द्वारा महिला संबंधित अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध, तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देकर अपराध से बचाव के तरीकों एवं समझाइश दिया गया।

 साथ ही सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चलाने के दौरान ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन नही देने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने कानून का पालन करने, तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दिए जाने हेतु सहयोग की अपील की गई।


अन्य पोस्ट