रायगढ़

दो एकड़ का सौदा कर 2 हेक्टेयर की रजिस्ट्री
26-Sep-2024 4:45 PM
दो एकड़ का सौदा कर  2 हेक्टेयर की रजिस्ट्री

  शिकायत के माहभर बाद भी कार्रवाई नहीं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 सितंबर।  दो एकड़ का सौदा करके दो हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में शिकायत के एक महीने बाद भी अब तक न तो जांच शुरु हुई है न ही कोई कार्रवाई आगे बढ़ी है। हालांकि एसडीएम द्वारा नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है शिकायतकर्ताओं को अब तक नोटिस नहीं मिला है। वहीं शिकायतकर्ता महिलाएं अब मुख्यमंत्री के पास जाने की तैयारी कर रही हैं। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में धर्मजयगढ़ विकासखंड के ग्राम ससकोबा में दो एकड़ का सौदा कर दो हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री करा लेने का मामला सामने आया है। ग्राम ससकोबा की महिलाओं ने इसे लेकर एसडीएम धर्मजयगढ़ के समक्ष शिकायत की थी। 

शिकायत में महिलाओं का आरोप है कि दलालों ने उनके परिवार के सदस्य सेे दो एकड़ जमीन का सौदा किया था, परंतु रजिस्ट्री कराते समय दो एकड़ की बजाए दो हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री करा ली। वहीं सौदे की जमीन की बजाए दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कराई गई जो कि सौदे की जमीन से अधिक कीमती थी। इस मामले को लेकर महिलाएं एकजुट हो गई हैं और सीएम से पूरे मामले की शिकायत करके कार्रवाई की मांग करने तैयारी में लग गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिलाएं सीएम से मिलकर एसडीएम की लापरवाही का भी खुलासा करेंगी।


अन्य पोस्ट