रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर। अवैध शराब तस्करी करते कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 30 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और मोटरसाइकिल जब्त किया।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर उर्दना ढाबा का कर्मचारी विवेक निषाद भारी मात्रा में शराब लेकर ढाबा में अवैध रूप से बिक्री के लिए जा रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार, आरोपी विवेक निषाद को बडेरामपुर स्कूल के पास रोड किनारे नाकेबंदी कर रोका गया। आरोपी की मोटर साइकिल को रोककर तलाशी लेने पर उसके पि_ू बैग से 15 पाव देशी प्लेन मदिरा और 15 पाव अंग्रेजी गोल्डन गोवा सुपीरियर शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी विवेक निषाद से कुल 5.400 बल्क लीटर अवैध शराब (कीमत 3300 रूपए), बाइक (कीमत 25000), जब्त की। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।