रायगढ़

गांव के करीब पहुंचा हाथीदल, ग्रामीणों ने हो हल्ला कर भगाया
25-Sep-2024 4:16 PM
गांव के करीब पहुंचा हाथीदल, ग्रामीणों ने हो हल्ला कर भगाया

  रायगढ़ में 108 हाथी अलग-अलग दल में कर रहे विचरण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 25 सितंबर। रायगढ़ जिले में ग्रामीणों द्वारा हाथियों के एक बड़े दल को खदेडऩे का वीडियो सामने आया है। जिले में इन दिनों 108 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। बीती रात हाथियों ने 51 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। बीती रात धरमजयगढ़ के कोयलार गांव के पास लगभग तीन दर्जन हाथी दल आ धमका जिसे गांव के ग्रामीणों ने एक_े होकर हो हल्ला मचाते हुए किसी तरह भगाया। इस घटना के बाद से पूरे गांव के लोग दहशत के साये में हैं।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कोयलार के राजा जंगल में बीते तीन दिनों से हाथियों के दो दलों ने डेरा जमाया हुआ है। हाथियों के एक दल में जहां 19 हाथी है तो वहीं दूसरे दल में 31 हाथी मौजूद हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 31 हाथियों का दल बीती रात माड नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था, परंतु नदी में पानी अधिक होने की वजह से हाथी नदी पार नहीं कर पाए, जिसके बाद आज सुबह फिर से 31 हाथियों का दल कोयलार गांव के करीब भारतमाला रोड के पास पहुंचा था। हाथियों के इस दल में कुछ शावक भी शामिल हैं। गांव के ग्रामीणो को जैसे ही हाथी के आने की जानकारी मिली वे अपनी फसलो और घरों की रक्षा करने हेतु एकजुट होकर हो हल्ला करते हुए हाथियों को भगाने में जुट गए।

50 से अधिक किसानों की फसलों को नुकसान

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जंगलों में विचरण कर रहे हाथियों के दल ने बीती रात 51 ग्रामीणों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है जिसमें दुलियामुडा में 4 किसानों, प्रेमनगर में 9 किसानों, धवईडांड में 3 किसानों, सोहनपुर, सजवारी, सिसरिंगा में 9 किसानों, हाटी, खडगांव में 8 किसानों के अलावा गडाईनबहरी, बांघपाली, नवापारा में दीवाल को ढहाते हुए 13 किसानों की धान की फसल को हाथियों नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह रायगढ़ वन मंडल में भी हाथियों ने सामारूमा में 2 किसानों के अलावा सरईडीपा और ठुठीकोना में 3 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

रखी जा रही हाथियों पर नजर

रायगढ़ जिले में हाथियों की बढ़ी हुई संख्या के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल, व हाथी ट्रैकरों के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। वर्तमान समय में रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 108 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट