रायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
25-Sep-2024 3:33 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर।
थाना कोतरारोड क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने कोतरारोड थाना में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि फरवरी 2024 में राजेश कुमार साहू, निवासी किरोड़ीमलनगर रायगढ़ ने इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क किया और खुद को नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में इंटरशीप कर रहा हूं बताते हुए झूठे वादे किए। राजेश ने युवती को जेएसडब्ल्यू कंपनी में अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके बदले विभिन्न किस्तों में कुल 1,85,000 की ठगी की। राजेश ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज बनाकर युवती को ई-मेल किये जिसमें ज्वाइनिंग की तारीखें लिखी थी, परंतु ज्वाइनिंग नहीं हुई। युवती को धोखे का एहसास होने पर उसने कोतरारोड थाना में शिकायत दर्ज कराई।  

प्राथमिक जांच में ठगी के आरोपों की पुष्टि होने पर धारा 420, 467, 468, 469, 470, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार और बताया कि 04 माह पूर्व जेएसडब्लू. नहरपाली में डिप्टी सपोर्ट इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। उस दौरान युवती से परिचय हुआ, उसने नौकरी पर रखने की बात कही और युवती ने 1,10,000 ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया।

जे.एस.डब्लू. नहरपाली में काम करने के दौरान इसने कंपनी के आईटी डिपार्टमेंट के डेस्कटॉप (कम्प्यूटर) से बिना डोमेन के युवती के नाम से ज्वाइनिंग लेटर जारी किया और कंपनी के ईमेल आईडी से युवती के ईमेल पर भेजा। जो ज्वाइनिंग लेटर जारी किया गया वह फर्जी था, इसलिए युवती की ज्वाइन नहीं हुई। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत जुटाकर कोतरारोड पुलिस ने आरोपी- राजेश कुमार साहू को रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट