रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 सितंबर। बीते दिनों एक आदिवासी महिला के साथ हुए अभद्र गली गलौज व मारपीट की घटना को लेकर पीडि़त महिला द्वारा प्राथमिक रिपार्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज कराने के बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर पीडि़ता सीधे एसपी के पास न्याय माँगने पहुंच गई।
गत 17 सितंबर को घरघोड़ा के अटल आवास में रहने वाली आदिवासी महिला थाने में दिए अपने रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि वहीं के रहने वाले राज उपाध्याय तथा राजेश उपाध्याय के द्वारा अभद्रतापूर्ण गाली देते हुए मारपीट की। पीडि़त महिला के अनुसार घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी न्याय नहीं मिला, अंतत: महिला न्याय के भरोसा में पुलिस अधीक्षक के शरण में गई है।
उधर इस घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त है। सर्व आदिवासी समाज ने पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक को तत्काल कार्रवाई की मांग की है।