रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 सितंबर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, एक व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर महुआ शराब लेकर रेगड़ा से रायगढ़ की ओर जा रहा था। सूचना के आधार पर प्रधान आरक्षक रवि साय के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने गोवर्धनपुर पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को लाल रंग की एक्टिवा स्कूटी पर आते हुए रोका। पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार सारथी के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक बोरी में भरे 5 प्लास्टिक जर्किन में लगभग 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 2500 रुपये आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शराब और परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।