रायगढ़

शादी का झांसा दे रेप, जुर्म दर्ज
22-Sep-2024 4:59 PM
शादी का झांसा दे रेप, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 सितंबर। शादी का झांसा देते हुए महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र की महिला ने अमित राठिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शादी का झांसा देते हुए उसने उसके साथ रेप किया है। पीडि़ता ने बताया कि दो साल पहले अमित राठिया से जान पहचान हुई थी। इस बीच 2023 में अमित ने प्यार का इजहार करते हुए उसे घर के पीछे स्थित बाड़ी में ले जाकर उसके साथ कई बार संबंध बनाया।

पीडि़ता ने बताया कि अमित राठिया के साथ उसके प्रेम संबंध की जानकारी उनके परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने समाज के ही एक लडक़े साथ रीति रिवाज के साथ 26 अपै्रल को उसकी शादी कर दी थी। पीडि़ता ने यह भी बताया कि अमित राठिया को मेरी शादी के बारे में बताई तो उसने कहा कि अभी तुम अपने समाज के लडक़े से शादी कर लो बाद में मैं तुम्हें अपना लूंगा, अपने पास बुला लूंगा। तब मैं शादी कर ली और इस बीच मैं अपने ससुराल में थी, इस बीच पति से मेरा पति-पत्नी जैसे संबंध नहीं था।

पीडि़ता महिला ने यह भी बताया कि शादी के बाद भी अमित राठिया से रोज मेरी मोबाईल से बातचीत होती थी, 10 जुलाई को अमित मुझे फोन करके बोला कि तुम अपने पति को छोडक़र आ जा, मैं तुम्हें रखूंगा तुमसे शादी करूंगा बोला।

 

पीडि़ता ने बताया कि 11 जुलाई को अमित राठिया मुझे प्यार करता हूं तुमको अपने पास रखूंगा बोलकर भूपदेवपुर ले गया और किराये के मकान में मुझे 14 अगस्त तक रखा और इस बीच मेरे साथ लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाया और अब मुझे नहीं रखूंगा बोल रहा है और मुझसे शादी करने से इंकार कर दिया है।

पीडि़ता की शिकायत के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपी अमित राठिया के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच मं ले लिया है।


अन्य पोस्ट