रायगढ़

एसपी ऑफिस में डेंगू ब्लास्ट, महिला समेत आधा दर्जन पॉजिटिव
22-Sep-2024 4:18 PM
एसपी ऑफिस में डेंगू ब्लास्ट, महिला समेत आधा  दर्जन पॉजिटिव

रायगढ़, 22 सितंबर। एसपी ऑफिस में डेंगू ब्लास्ट हुआ है और महिला समेत आधे दर्जन वर्दीधारियों के डेंगू पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन में हडक़म्प मच गया है।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी देने वाले करीब 6 वर्दीधारियों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। डेंगू पीडि़तों में एक महिला भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो एसपी ऑफिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और कुछ आरक्षक अभी डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। डेंगू प्रभावित पुलिस कर्मचारियों का सघन उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट