रायगढ़

रेप का आरोपी गिरफ्तार
20-Sep-2024 8:01 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 सितंबर। थाना चक्रधरनगर में स्थानीय महिला ने उसकी लकड़ी के साथ नवीन भट्ट नाम के व्यक्ति द्वारा रेप करनेके सबंध में एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी।

आवेदन के अनुसार बालिका को पिछले साल दिसंबर माह में नवीन एक रात कॉल कर घर के बाहर बुलाया। बालिका के घर के बाहर निकलने पर नवीन उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले जाकर रेप किया। लोक लाज के भय और आरोपी की धमकी से बालिका घर में किसी को नहीं बताई थी। कल पीडि़ता की मां द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ  धारा   धारा 376,506 आईपीसी 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नवीन भट्ट (45) को हिरासत में लिया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट