रायगढ़

जिले के सभी थानाक्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन
20-Sep-2024 7:58 PM
जिले के सभी थानाक्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 सितंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के सभी थानाक्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। इन चौपालों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और साइबर अपराध, अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ ग्रामीणों को सचेत करना था।

थाना चक्रधरनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में ग्राम पंडरीपानी में जन चौपाल लगाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के खतरों से अवगत कराते हुए फेरी वालों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के उपाय भी बताए और अवैध शराब की बिक्री एवं जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

जन चौपालों के माध्यम से पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम, नशामुक्ति, अवैध शराब और जुआ-सट्टा जैसे मुद्दों पर जागरूक किया। साथ ही, ग्रामीणों को यातायात नियमों और समाज में कानून का पालन करने की भी सलाह दी गई।

इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए जिले में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट