रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 सितंबर। सोमवार 16 सितंबर को माईनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते समय, थाना कोतरारोड पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जोरापाली क्षेत्र में स्थित छ-49 ढाबा में अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशन पर कोतरारोड पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा।
पुलिस टीम ने ढाबा मालिक अभय सिंह से पूछताछ की। अभय सिंह ने अवैध रूप से शराब रखने और बेचने का जुर्म स्वीकार किया। ढाबा की तलाशी लेने पर, पुलिस ने ढाबे के अंदर से देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल की 36 शीशियाँ, कुल 6.480 लीटर कीमत 3240, अंग्रेजी शराब (गोल्डन स्पेशल व्हिस्की) 180 एमएल की 16 शीशियाँ, कुल 2.880 लीटर कीमत 2080 कुल 9.360 लीटर अवैध शराब जिसकी कुल कीमत 5320 बरामद की, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही जब्त कर ली गई।
आरोपी अभय सिंह के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, बाबूलाल पटेल और हमराह स्टाफ शामिल थे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।