रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर। रायगढ़ जिले में एनएच 49 में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलगडा घाट में आज सुबह एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 3021 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक सीजी एव्हाई 4843 सवार पलगडा निवासी राघवेन्द्र चौधरी 40 साल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
गांव के ग्रामीणों का कहना था कि एनएच 49 में भारी वाहन के चालकों ने द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिससे बेकसुर लोगों की असमय मौत हो रही है। बताया जा रहा है कि राघवेन्द्र सुबह किसी काम के सिलसिले में घर से निकला हुआ था जब वह एनएच 49 में पहुंचा ही था कि ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा राघवेन्द्र को उपचार हेतु अस्पताल लेकर जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सोमवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए फरार आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।