रायगढ़

सूने मकान का ताला टूटा
17-Sep-2024 5:07 PM
सूने मकान का  ताला टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 सितंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में अज्ञात चोरों का आतंक जारी है। एक बार फिर से चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुर लक्ष्मी हाईट्स के पास निवासरत पूनमचंद अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पूनमचंद अग्रवाल के नाम से किराने का दुकान है तथा वहीं उसी मकान के दूसरे कमरे में वह अकेले रहता है।

पीडि़त ने बताया कि 8 सितंबर की सुबह वह किसी काम के सिलसिले में  अंबिकापुर गया हुआ था। इस दौरान 11 सितंबर की सुबह सवा दस बजे वह वापस रायगढ़ आया तो देखा कि उसके दुकान का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद अंदर जाकर देखने पर पता चला कि आलमारी खुला था जिसमें से लगभग 20 हजार नगद और दुकान के अन्य सामान कीमती लगभग 15 हजार को अज्ञात चोरों ने सुनेपन का फायदा उठाकर लेकर फरार हो गए।  बहरहाल पीडि़त की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 बीएनएस 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। 


अन्य पोस्ट