रायगढ़

गणेश विसर्जन: मोबाइल व स्कूटी की लूट
16-Sep-2024 4:47 PM
गणेश विसर्जन: मोबाइल व स्कूटी की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 सितंबर। थाना घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत लूटपाट की घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी तुषार बैरागी, पिता लक्ष्मीकांत बैरागी, निवासी बुडिय़ा, थाना तमनार, जिला रायगढ़ द्वारा रविवार की सुबह थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 सितंबर की रात, जब वह अपने मित्रों के साथ घरघोड़ा में गणेश जी के दर्शन करने गया था, तब घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 11 में बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और उस पर हमला किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी महेश पैकरा और वसीम खान ने उसकी स्कूटी और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में धारा 128(2), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया और टीआई अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में त्वरित विवेचना, आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई।

पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों, महेश पैकरा और वसीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

बरामदगी और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट