रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 सितंबर। बीती रात एक कार शोरूम में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रूपये की चोरी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित मारूति शो रूम में बीती देर रात अज्ञात चोर बाउंड्रीवॉल में लगे फेसिंग वायर को काटकर सबसे पहले शो रूम में वर्कशॉप में घुसे। यहां उन्होंने 95 हजार नगदी पर हाथ साफ किया। इसके बाद वे उपर स्थित शो रूम में पहुंचे, जहां चोर लॉकर को उखाड़ कर पीछे की ओर ले गये और उसे तोड़ कर नगद उसके अंदर रखे लाखों रूपये को भी लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और फुटेज के अनुसार शो रूम में चार चोर नजर आ रहे हैं। आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस सायबर टीम, डॉग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रात में यहां चोरी हुई है। जिसके बाद हम यहां सायबर टीम, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यहां सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा लगभग 6 से 7 लाख की चोरी होना बताया जा रहा है। यहां इतना पैसा कहां से आया कैसे आया और चोर यहां केसे आये उसके सीसीटीवी फुटेज भी हम देख रहे हैं। पूरे मामले में जांच की जा रही है।