रायगढ़

हर स्कूलों में संगीत की क्लास होना चाहिए-राकेश चौरसिया
11-Sep-2024 7:58 PM
हर स्कूलों में संगीत की क्लास होना चाहिए-राकेश चौरसिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 सितंबर। रायगढ़ जिले में आयोजित ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आज के दौर में भी शास्त्रीय संगीत को उपर रखने की बात कहते हुए हर स्कूलों में संगीत का क्लास होने की बात कही।

रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक चक्रधर समारोह के चौथे दिन मुंबई के राकेश चौरसिया एवं साथी का बांसुरी एवं तबला वादन हुआ। इस कार्यक्रम से पहले शहर के एक होटल में राकेश चौरसिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने कहा कि आज चक्रधर समारोह में मेरा कार्यक्रम है। आप सभी निवेदन है कि आप सभी कार्यक्रम में जरूर आईये और शास्त्रीय संगीत का सपोर्ट करिये और सुनिये शास्त्र क्या कहना चाहता है। यह एक हेरिटेज म्यूजिक है, जिसे हमें जिंदा जिंदगी भर रखना है। हम हमारे आने वाली पीढ़ी और उनके आने वाली पीढिय़ों के लिये।

राकेश चौरसिया ने कहा कि फ्यूजन और रिमिक्स के दौर में मै शास्त्रीय संगीत को उपर रखना चाहूंगा। किसी भी किस्म का म्यूजिक अगर हम करना चाहेंगे तो शास्त्रीय संगीत बहुत जरूरी है। शास्त्रीय संगीत हमारी बुनियाद को मजबूत करता है। बुनियाद मजबूत हो जाने से कोई भी संगीत मुश्किल नहीं है।

राकेश चौरसिया ने कहा कि मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि हर स्कूलों में संगीत का क्लास होना चाहिए। जरूरी नहीं की हर आदमी कलाकार बने लेकिन कला को कैसे सुनना है वो आना चाहिए। बच्चों का संगीत से मानसिक संतुलित अच्छा होता है। पहले हमारे स्कूल में संगीत का क्लास होता था सप्ताह में एक दो दिन हम सुनते थे। संगीत से दिमाग की मेमोरी बढ़ती है और दिमाग शांत रहता है।


अन्य पोस्ट