रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर। खरसिया पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर छापेमारी कर 90 लीटर महुआ शराब जब्त कर तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
ग्राम गीधा बेलभाठा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 02 सितंबर को गिरधारी डनसेना के घर पर छापेमारी की। मौके पर आरोपी को रंगे हाथ महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा गया। गिरधारी डनसेना के घर से 24 लीटर महुआ शराब, जिसमें 12 प्लास्टिक बोतलों में 2-2 लीटर और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल है, बरामद किया गया। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2000 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
उसी दिन, ग्राम गीधा बेलभाठा में ही शिव प्रसाद डनसेना के घर पर भी छापेमारी की गई। शिव प्रसाद को भी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस छापेमारी में पुलिस ने 41 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसमें 15 बोतलें और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल थे। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
3 सितंबर को ग्राम आमाडोल में पुलिस ने मोहन पटेल के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी अपने होटल में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसके पि_ू बैग से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1800 रुपये बताई गई है।
इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध के तहत धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।