रायगढ़

मांगों को लेकर फिर सडक़ पर उतरे स्कूली बच्चे
04-Sep-2024 2:40 PM
मांगों को लेकर फिर सडक़ पर उतरे स्कूली बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर।
छाल एसईसीएल सब एरिया में स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध न होने और जर्जर सडक़ों की समस्या को लेकर एक बार फिर से क्षेत्र के प्रभावित विद्यार्थियों को सडक़ पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
यह स्थिति विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, क्योंकि एक ही मांग को लेकर छात्रों द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने की स्थिति न केवल चिंताजनक है बल्कि यह देश के भविष्य के साथ कोरा मजाक करने जैसा भी है। इसी मांग को लेकर हाल ही में किए गए चक्काजाम के बाद छाल एसईसीएल सब एरिया मैनेजर ने खुद के सैलरी से आवागमन हेतु स्कूल बस की व्यवस्था हेतु खर्च करने की बात कही थी। मंगलवार 3 सितंबर को क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रबंधन की इस कार्यशैली से नाराज होते हुए सडक़ पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छाल एसईसीएल इलाके की बदहाल सडक़ों को लेकर भी क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है। 

अन्य एक मामले में चौतरफा विवादों से घिरे छाल एसईसीएल की कार्यशैली को लेकर अब इलाके के विद्यार्थियों ने प्रबंधन के विरूद्ध लगातर मोर्चा खोल रखा है। 
ज्ञात हो कि सब एरिया में स्थित स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस सुविधा की जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा ली गई है। लेकिन बीते कुछ समय से क्षेत्र के स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस स्थिति में पालक और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह काफी निराशाजनक है कि छाल एसईसीएल सब एरिया प्रबंधन के नकारात्मक रवैये और अपने कथित वादे से मुकरने के कारण देश के भविष्य माने जाने वाले स्कूली बच्चे अब सडक़ो पर उतरने को लगातार मजबूर हो रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा इस करेंट मामले के समाधान को लेकर किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया गया है। हालांकि मंगलवार को क्षेत्र की बीजेपी नेत्री रजनी राठिया ने स्कूली बच्चों का पक्ष लेते हुए उनके साथ प्रदर्शन भी किया। यह भी उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की राजनीति का गढ़ माने जाने वाले छाल एरिया से किसी भी अन्य जनप्रतिनिधि या नेता की ओर से इस मामले पर किसी भी तरह की कवायद किए जाने की खबर नहीं मिली है।
 


अन्य पोस्ट