रायगढ़

जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश
03-Sep-2024 7:22 PM
जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश

हाथी के हमले से मौत की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 सितंबर। रायगढ़ जिले के हाथी प्रभावित जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की क्षत-विक्षप्त लाश मिलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अलावा चक्रधर नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंगुरसिया के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की तीन से चार दिन पुरानी लाश मिलने की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 40 से 42 साल के आसपास है जो कि विगत कई दिनों से क्षेत्र के जंगलों में घूमते-फिरते रहता था।

कई बार वन विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के जंगल में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए उसे जंगल में नहीं घूमने की समझाईश भी दी जा चुकी थी। जिस जगह मृतक का शव का मिला है उस जगह पर हाथी के पैरों के निशान भी मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है जंगल में घुमते समय उस शख्स का हाथियों से सामना हो गया होगा, जिसके बाद हाथी ने कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया होगा।


अन्य पोस्ट