रायगढ़

एसईसीएल खदान से कोयला तस्करी, एफआईआर, 2 ट्रेलर जब्त
03-Sep-2024 2:16 PM
एसईसीएल खदान से कोयला तस्करी, एफआईआर, 2 ट्रेलर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 सितंबर। छाल एसईसीएल उप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोल माइन से 1 लाख से अधिक कीमत की कोयले की अफरातफरी का मामला सामने आया है। रविवार को एसईसीएल क्षेत्र में तैनात त्रिपुरा रायफल के एक सुरक्षा जवान की सक्रियता से यह चोरी पकड़ी गई है। कोयला खदान में कड़ी सुरक्षा के बीच दो वाहनों में ब्लैक डायमंड माने जाने वाले कोयले की तस्करी का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं, प्रार्थी की रिर्पोट पर इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी का केस दर्ज किया है।

एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। घटना के दिन को छाल खुली खदान में रात्रि में 02 अनाधिकृत 2 ट्रक के चालकों द्वारा बिना किसी अधिकृत आरएफआईडी कार्ड के खान परिसर में प्रवेश कर कोयला लोडिंग लेकर बूम बेरियर के पास से दिनांक 01 सितंबर के प्रात: बाहर निकल रहे थे। इस दौरान एक ट्रेलर बूम बेरियर को क्रास कर आगे बढ़ गया था एवं दूसरा ट्रेलर बूम बेरियर में खड़ा था। उसी समय बूम बेरियर में तैनात कर्मचारी द्वारा उक्त दोनों ट्रकों के चालकों से पूछताछ करने पर दोनों चालक ट्रक छोडक़र मौके से भाग गये। उक्त ट्रक में लोड अवैध कोयला कीमती लगभग 1,20,000 रूपये को बिना किसी वैध कागजात के चोरी कर ले जाते पाये जाने से प्रार्थी के आवेदन पर उक्त ट्रक चालकों के विरूद्ध धारा 305(इ) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले को लेकर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 31 अगस्त को छाल खुली खदान में रात्रि पाली में दो अनाधिकृत ट्रक जिनका गाड़ी क्रमांक क्रमश: सीजी 11 बीजे 7600 एवं सीजी 11 बीजे 7597 है, के द्वारा बिना किसी अधिकृत आरएफआईडी कार्ड के खान परिसर में प्रवेश किया गया एवं कोयला लोडिंग लेकर बूम बेरियर के पास बाहर निकासी हेतु पहुँचने के दौरान वेव ब्रीज क्लर्क द्वारा जांच में पाया गया कि उक्त दोनों ट्रकों के पास कोई अधिकृत आरएफआईडी कार्ड नहीं था।

 जिसके कारण उक्त ट्रकों को तत्काल रोक दिया गया तथा वेव ब्रीज क्लर्क द्वारा इसकी सूचना प्रभारी डिस्पैच अधिकारी को दी गई। उक्त दोनों ट्रकों के इस प्रकार के अनाधिकृत रूप से खदान परिसर में लोडिंग लेने की जांच की जा रही है। उपरोक्त दोनों ट्रकों के अवैध आपराधिक कृत्य के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दोनों अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, प्रबंधन के अन्य जिम्मेदारों की भूमिका को लेकर किस तरह पड़ताल शुरू की गई है इसके बारे में कोई भी अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है।


अन्य पोस्ट