रायगढ़

महिला से बदसलूकी व छेड़छाड़, एफआईआर
02-Sep-2024 4:34 PM
महिला से बदसलूकी व  छेड़छाड़, एफआईआर

रायगढ़, 2 सितंबर। चक्रधर बाल सदन में महिला के साथ बदसलूकी व छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद एक पत्रकार के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर बाल सदन कैंपस में रहने वाली एक महिला के साथ 27- 28 की दरमायनी रात नशे में धुत्त एक युवक द्वारा बदसलूकी की खबर सामने आई है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीडि़ता का बयान लिया और शनिवार को अंतत: इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।   कोतवाली पुलिस द्वारा प्रथम द्ष्टया अपराध पाए जाने पर पुलिस ने धारा 127(1), 296 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि मामले में अभी एफआईआर दर्ज कर लिया गया है आगे विवेचना में और कुछ आने पर कार्रवाई उसी अनुसार की जायेगी।


अन्य पोस्ट