रायगढ़

गाज से महिला समेत दो बकरियों की मौत
31-Aug-2024 4:53 PM
गाज से महिला समेत  दो बकरियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 अगस्त। रायगढ़ जिले में एक बार फिर से गाज की चपेट में आकर एक महिला सहित दो मवेशियों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना कापू थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा गांव निवासी एक महिला फूलवती पति राम प्रसाद रोजाना की भांति शुक्रवार की सुबह भी गांव में ही सडक़ किनारे स्थित जंगल में बकरी चराने गई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। तभी आकाशीय गाज की चपेट में आकर महिला समेत दो बकरियों की मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया जिसके मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ज्ञात हो कि वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ और कापू क्षेत्र में बारिश के दिनों में तेज बारिश के साथ गरम चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आते रही और इसकी चपेट में अक्सर जंगल गए ग्रामीण ही आते हैं। बीते दिनों 18 अगस्त को धरमजयगढ़ के दुर्गापुर में एक नाबालिग बालिका के अलावा लक्ष्मीपुर गांव में घर के बाहर बैठी एक महिला की मौत की मौत हो चुकी है, साथ ही साथ 2 बच्चे गाज से झुलस गए थे।


अन्य पोस्ट