रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अगस्त। तेज बारिश के बाद उफान पर आई केलो नदी के तेज बहाव में सोमवार को एक नाबालिग युवक नहाते समय डूब गया वह अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था।
केलो नदी के पचधारी स्थल जो कि पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है, बावजूद इसके नाबालिग युवक अपने दोस्तों के साथ कल दोपहर नहाने चला गया था और इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया और दोस्तों को जब पता चला तब तक वह पानी में डूब चुका था। जैसे ही इसकी जानकारी प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को लगी वे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल होमगार्ड की रेस्क्यू टीम के साथ-साथ पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए युवक के शव को ढूंढने के निर्देश दिये, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी अभी तक उसकी लाश नहीं मिल पाई है जबकि सुबह 6 बजे से एक दर्जन से भी अधिक रेस्क्यू टीम केलो नदी के दोनों छोर पर उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में होमगार्ड के कमाडेंट का कहना है कि लगातार खोजबीन के बावजूद नाबालिग बालक का अता-पता नहीं चला है और कल शाम के बाद आज सुबह से पूरी टीम तलाश कर रही है। पानी के तेज बहाव के बावजूद भी टीम को भरोसा है कि उसका शव जल्द बरामद कर लिया जाएगा। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि गायब नाबालिग अपने तीन दोस्तों के साथ केलो के पचधारी स्थल में गया था और इसी दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी व प्रतिबंध के बावजूद भी इस जगह लोग नहाने जाते हैं और हादसे का शिकार होते है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश के चलते केला बांध के गेट खोले गए थे, जिन्हें बंद कराकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार किया जा रहा है और जल्द ही गायब नाबालिग का शव बरामद करने की कोशिश जारी है।