रायगढ़
ड्रिंक एंड ड्राइव: तीन ट्रेलर चालकों पर 10-10 हजार का जुर्माना
26-Aug-2024 4:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अगस्त। सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा तेज रफ्तार और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत घरघोड़ा पुलिस ने तीन ट्रेलर चालकों वाहन पीकर वाहन चलाते पकड़ा है।
23 अगस्त को घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग पर कंचनपुर चौक के पास घरघोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन ट्रेलर वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिनके विरुद्ध कल इस्तगाशा धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायाधीश चंद्रकला देवी साहू ने तीनों चालकों पर 10, 000-10, 000 का जुर्माना लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे