रायगढ़

180 से अधिक कांगे्रस नेताओं ने दी गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अगस्त। सतनामी समाज के लिए आवाज उठाने पर विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा व सतनामी समाज के अन्य निर्दोष युवाओं को षड्यंत्र तरीके से जेल भेजे जाने के खिलाफ रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस शहर के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी से निकलकर जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया गया।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार रायगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राकेश पांडे की उपस्थिति में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संगठन प्रभारी आशीष यादव के कुशल संचालन और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम के साथ युवा कांग्रेस एनएसयूआई के सैंकड़ों युवा नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्य सरकार का विरोध करते हुए जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया गया। युवा नेताओं की टोली सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय से गगनचुंबी नारे लगाते हुए।
सिटी कोतवाली गिरफ्तारी देने के लिए निकली पुलिस ने पहले युवा कांग्रेस नेताओ को सुभाष चौक के पास गिरफ्तार करने की कोशिश की, परंतु काफी संघर्ष के बाद यूंकाई रास्ता बदलकर हंडी चौक की ओर से सिटी कोतवाली पहुंचने के लिए निकल गए हंडी चौक में पुलिस और युवा नेताओं के बीच घंटो चली संघर्ष के बाद पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार करते हुए, रामलीला मैदान ले जाया गया और वहां सभी की गिरफ्तारी दर्ज की, सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस एवम कांग्रेस के नेताओं ने गिरफ्तारी दी।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार दमन कारी नीति हावी हुई है प्रदेश में युवाओं की आवाज बनकर उभर रहे हमारे नेता देवेंद्र यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार पूरी तरफ से घबराई हुई है। भाजपा सरकार के इशारे में पुलिस प्रशासन बिना किसी ठोस सबूत के एक विधायक को गिरफ्तार किया गया है। इससे यह साफ झलक रहा है कि भाजपा युवाओं की आवाज को बुलंद नहीं होने देने चाहती है।
प्रदेश महामंत्री राकेश पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नाम मात्र आगे रखकर केंद्र सरकार में बैठे भाजपा के नेता द्वेषपूर्ण राजनीति कर रहे है। इससे राज्य की भाजपा सरकार को सीधा सीधा नुकसान आगामी सभी चुनावों में देखने को मिलेगा।
युवा कांग्रेस के उक्त जेल भरो आंदोलन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी भरपूर समर्थन मिला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, दीपक पांडे, महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, महामंत्री शाखा यादव, विकास शर्मा महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, संदीप अग्रवाल, शेख ताजीम, संतोष चौहान, वासु प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा चौहान, पदमा चौहान, सत्यप्रकाश शर्मा, रिंकी पांडे, हरे राम तिवारी नारायण गोरे उपस्थित रहे युवा कांग्रेस एनएसयूआई के नेताओ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।