रायगढ़

चक्रधर समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर
23-Aug-2024 2:50 PM
चक्रधर समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अगस्त। बुधवार की शाम चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर रामलीला मैदान का जायजा लेने निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेज से लेकर पूरे मैदान का मुआयना किया।

मैदान में जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समारोह में प्रस्तुति देने आने वाले कलाकारों के आवागमन, मंच पर रहने, उन्हें अपनी कला की प्रस्तुति देने संबंधित समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी से चक्रधर समारोह का आयोजन विधिवत रामलीला मैदान में होगा। समारोह की तैयारी को लेकर निगम कमिश्नर चंद्रवंशी द्वारा आयोजन समिति के सदस्य अधिकारियों के साथ आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।


अन्य पोस्ट