रायगढ़

आदिवासी महिला से गैंगरेप, एक नाबालिग सहित 7 की पहचान
22-Aug-2024 8:27 PM
आदिवासी महिला से गैंगरेप, एक  नाबालिग सहित 7 की पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 अगस्त। आदिवासी महिला से गैंगरेप में शामिल एक नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को पीडि़ता उम्र 27 वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के 19 अगस्त को को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लडक़ों ने रेप किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध धारा 70 (1) 140(3) 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीडि़ता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में 8 आरोपी की पहचान किया गया जिसमें से 1 नाबालिग एवं 6  बालिग कुल 7 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल चौहान 19 वर्ष, मोनू साहू 23 वर्ष, राहुल खडिय़ा 19 वर्ष, उत्तम मिर्धा 20 वर्ष, नरेंद्र सिदार 23 वर्ष, बबलू देहरिया 19 वर्ष एवं एक नाबालिग शामिल है। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीडि़ता का मेडिकल मुलाहिजा करवाया गया। पीडि़ता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट